India News (इंडिया न्यूज़), Motorola Bendable Phone: आपने अक्सर फोल्डेड फोन को देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप बहुत जल्द एक ऐसे फोन का इस्तेमाल कर पाएंगे जिसे एक ब्रेसलेट की तरह रोल हो किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार Motorola एक ऐसे फोन पर काम कर रही है जिसे आप हाथ की कलाई पर ब्रेसलेट की तरह पहन पाएंगे। हाल ही में मोटोरोला ने फ्लेक्सिबल pOLED डिस्प्ले वाले इस कॉन्सेप्ट के फोन की झलक पेश की थी।
फीचर
- इस स्मार्टफोन में आपको फुल-एचडी प्लस pOLED स्क्रीन मिलेगा।
- यह बैक साइड में मुड़ जाती है।
- रिस्टबैंड या वॉच की तरह कलाई पर फिट हो जाती है।
- इसे आप अलग-अलग शेप में मुड़ सकता है जिसे देख आपको भी काफी हैरानी होगी।
- पूरी तरह खुलने पर इसमें 6.9 इंच की स्क्रीन मिलेगी
- इस फ्लेक्सिबल फोन का डिजाइन हर कोई देख कर हैरान है।
यह भी पढ़ें:-
- इस धमाकेदार फोन के नए वेरिएंट की हुई एंट्री, कीमत है बस इतनी
- iPhone और Mac को रिपेयर करवाना होगा अब आसान, जानें कैसे
- कई देशों में बनते हैं iPhone के पार्ट्स, यहां तैयार होते हैं कैमरा और डिस्पले