इंडिया न्यूज़, Gadget News: Motorola कंपनी ने अगले नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर ली है। Motorola कंपनी हमेशा से ही कम बजट में अच्छे स्मार्टफोन्स लॉन्च करती आई है। अब एक बार फिर से Motorola Edge 30 Ultra के नाम से कंपनी नया फ़ोन लॉन्च करने जा रही है।

जिसकी जानकारी कंपनी ने ​​ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Motorola Frontier के नाम से मॉडल नंबर XT2241-1 के साथ दी है। इस वेबसाइट के अनुसार इस फ़ोन में 125W का चार्जिंग स्पोर्ट आएगा। प्रोसेस्सर की बात करे तो इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट सपोर्ट में पेश होगा। इस फ़ोन को ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 30 Ultra के नाम से और चीन में Motorola X30 Pro नाम से लॉन्च किया जाएगा।

Motorola Edge 30 Ultra के कुछ ख़ास फीचर

जैसा की पहले बताया गया है इस फ़ोन में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट सपोर्ट प्रोसेसर के साथ-साथ 125W का चार्जिंग स्पोर्ट भी मिलता है। यह फोन 144Hz अमोलेड 6.73-इंच फुल-एचडी + कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है। HDR 10+ का स्पोर्ट इस फ़ोन में दिया जा सकता है। यह फ़ोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन में 4500mAh की बैटरी होगी। यह फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड MyUX OS को बॉक्स पर कार्य करेगा। इस फोन की जुलाई तक चीन में लॉन्च होने की संभावना है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन

इसमें मिलने वाला 200MP का कमरा तो इस फ़ोन में और भी चार चाँद लगा देता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमर है जो मुख्य कैमरा 200MP और 2 अन्य कैमरे 50MP सेकेंड्री सेंसर और 12MP के साथ आता है। सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसमें 60MP का फ्रंट कैमरा आता है।

ये भी पढ़े : POCO F4 5G आज भारत में पहली बार फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध, साथ ही पाए 3000 रुपये तक का ऑफ

ये भी पढ़े : Realme C30 आज पहली बार Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए भारत में फोन की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube