Nokia New Logo: दुनिया की टॉप मोबाइल फोन कंपनी रही नोकिया (Nokia) ने अपने ब्रांड इमेज यानि कंपनी के लोगो को बदल लिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने 60 सालों में पहली बार अपना लोगो बदला है। कंपनी ने नए लोगो को पांच अलग-अलग तरह के अक्षरों में डिजाइन किया है जो मिलकर NOKIA शब्द को बना रहे हैं। कंपनी ने नए लोगो में नीले, पिंक, बैंगनी के साथ कई और रंगों का उपयोग किया गया है, जबकि पहले कंपनी का लोगो सिर्फ नीले रंग का था।

कंपनी ने बदला व्यवसाय

कंपनी के सीईओ पेक्का लुंडमार्क (Pekka Lundmark) ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के एक इंटरव्यू में नए लोगो के बारे में बताते हुए कहा कि- ‘स्मार्टफोन कंपनी के जुड़ाव को दिखाता था, लेकिन आज कंपनी का व्यवसाय बदल गया और टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। काफी सारे लोगों के दिमाग अभी नोकिया की छवि एक सफल मोबाइल ब्रांड की हैं, लेकिन नोकिया वह नहीं है।

 

उन्होनें आगे कहा कि, ‘एक नया ब्रांड जो नेटवर्क और औद्योगिक डिजिटलीकरण पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है, जो विरासत मोबाइल फोन से बिल्कुल अलग है।’

टेलीकॉम कंपनियों के लिए कर रही काम

बता दें कंपनी का ध्यान इस समय सर्विस प्रोवाइडर व्यापार पर केंद्रित है, जिसमें कंपनी टेलीकॉम कंपनियों को 5G गियर आदि की बिक्री करती है। सीईओ ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि पिछले साल ये कारोबार 21 प्रतिशत बढ़ा था, जोकि कुल बिक्री का 8 प्रतिशत या 2 अरब यूरो (2.11 अरब डॉलर) है।

ये भी पढ़ें: चीन के Kiss Device से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वालों को आसानी, खोजकर्ताओं ने बताई ये बात