India News (इंडिया न्यूज़), Google Meetनई दिल्ली: टेक कंपनी गूगल अपने अलग- अलग प्लेटफॉर्म पर यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए अपडेट्स लाता है। अब गूगल ने अपने पॉपुलर वीडियो कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म गूगल मीट के लिए एक नया क्विक एक्शन फीचर पेश किया है। जानिए कैसे काम करेगा यह नया फीचर।

कैसे करेगा काम?

यूजर्स नए क्विक एक्शन फीचर की मदद से खुद के वीडियो फीड पर वीडियो इफेक्ट्स को एक्सेस कर पाएंगे। माउस के जरिए वीडियो फीड पर बैकग्राउंड, फन फिल्टर और विजिबिलिटी के लिए रिफ्रेमिंग ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

मीटिंग प्रजेंटर पर कर सकेंगे फोकस

इस नए फीचर की मदद से यूजर्स वर्चुअल मीटिंग के दौरान अपने मीटिंग प्रजेंटर पर फोकस कर सकेंगे। इसके लिए क्विक एक्शन फीचर की मदद से दूसरे पार्टिसिपेंट के वीडियो फीड को टर्न ऑफ करना होगा। यह फीचर किसी स्थिति में डिस्ट्रेक्शन को एलिमिनेट करने में काम आएगा। गूगल मीट के इस नए फीचर को एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

हाल ही में रोलआउट हुए दो नए फीचर्स

बता दें कि गूगल ने हाल ही में मीट यूजर्स के लिए व्यूअर मोड भी रोलआउट किया था। इससे यूजर्स कैलेंडर इनवाइट को क्रिएट करने के साथ Everyone is a viewer सेटिंग को अप्लाई कर सकते हैं। यह ऑप्शन गूगल मीट पर लार्ज मीटिंग के लिए काफी मददगार होगा।

इसी तरह यूजर्स के लिए कम्पैनियन मोड चेक इन फीचर भी जारी किया गया था। इसे वर्चुअल मीटिंग के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से पार्टिसिपेंट्स अपने नाम के साथ मीटिंग अटेंड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-