इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स WhatsApp पर आए दिन नए फीचर्स व अपडेट आते रहते हैं। पिछले काफी दिनों से चर्चा है कि कंपनी एक बेहद ही खास फीचर पर काम कर रही है। जिसकी मदद से यूजर्स एक ही अकाउंट चार-चार अलग डिवाइस में उपयोग कर सकते हैं। यानि कंपनी अपने यूजर्स को मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर देने की तैयारी कर रही है। वैसे अभी तक एक अकाउंट को दूसरे डिवाइस में ओपन करने के लिए पहले उसे प्राइमरी डिवाइस से लॉगआउट करना होता है। इसके अलावा WhatsApp वेब का उपयोग कर मोबाइल और लैपटॉप पर WhatsApp अकाउंट चलाया जा सकता है। लेकिन नया फीचर आने के बाद आपको प्राइमरी डिवाइस से अकाउंट डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी

Also Read : WhatsApp पर आए फर्जी मैसेज की करें ऐसी पहचान,जाने ये तरीके कोन से हैं

WhatsApp Multi Device Support

हाल ही में मल्टी डिवाइस सपोर्ट का बीटा वर्जन आया था, अब यह फीचर कंपनी ने नॉन बीटा Users को रोलआउट कर दिया है। कंपनी ने नॉन-बीटा यूजर्स के लिए भी Multi-Device Support फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जो कि अभी तक सिर्फ बीटा यूजर्स को मिल रहा था। इस बेहद खास फीचर के जरिए यूजर्स एक समय में एक से ज्यादा डिवाइस जैसे लैपटॉप और कंप्यूटर पर अपना WhatsApp अकाउंट को चला सकते हैं।

Multi-Device फीचर की खासियत

Multi-Device फीचर की खासियत है कि फोन बंद होने के बाद भी यूजर किसी अन्य डिवाइस में अपना अकाउंट ओपन कर सकेंगे। इसके लिए आपको प्राइमरी अकाउंट से लॉगआउट करना जरूरी नहीं है। सबसे खास बात है कि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ उपलब्ध होगा। यानि इसमें सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा गया है। एक ही अकाउंट को दूसरे डिवाइस में एक्सेस करने के लिए आपको एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। दूसरे डिवाइस पर WhatsApp लिंक करने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की भी जरूरत होगी।

Also Read : WhatsApp में आने वाले हैं ये 6 धमाकेदार फीचर्स

ऐसे एक्टिवेट करें WhatsApp मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर

  • अब ऊपर दिए गए तीन डॉट वाले मेन्यू पर जाएं
  • यहां लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन पर क्लिक टैप करें

  • इतना करने के बाद अब मल्टी-डिवाइस बीटा ऑप्शन पर टैप करें
  • यहां आपके पास बीटा ज्वॉइन या फिर लीव करने का ऑप्शन होगा.

Also Read : Oppo Smartphone: ओप्पो स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही Leak हुए फीचर्स

Connect With Us:- Twitter Facebook