India News (इंडिया न्यूज़), Twitter New Rules, नई दिल्ली: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक दिन में ट्वीट पढ़े जाने को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। मस्क ने ट्वीट किया, “डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन से निपटने के लिए हमने ये अस्थायी सीमाएं लागू की है। वेरीफाइड अकाउंट्स (वाले यूजर) एक दिन में 6000 पोस्ट (पढ़ने के लिए) सीमित किए गए हैं। अनवेरिफाइड अकाउंट्स 600 पोस्ट और नए अनवेरिफाइड अकाउंट्स प्रतिदिन 300 पोस्ट पढ़ सकेंगे।”
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट में कहा कि ट्विटर जल्द ही रेट लिमिट भी बढ़ा देगा। वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए 8000 रुपये, अनवेरिफाइड के लिए 800 रुपये और नए अनवेरिफाइ़ड के लिए 400 रुपये कर दी जाएगी।
ट्विटर यूजर्स को मिली रेट लिमिट पार की चेतावनी
इससे पहले शनिवार को ही पूरी दुनिया से कई यूजर्स द्वारा ट्वीट करने या फिर फॉलो करने जैसी गतिविधियों में समस्या की शिकायत सामने आईं। कई यूजर्स ने इसे लेकर बताया कि ट्वीटर पर उन्हें रेट लिमिट पार होने की चेतावनी दिखाई दे रही है।
बिना लॉगिन नहीं देख सकेंगे ट्वीट
वहीं शुक्रवार, 30 जून को ट्विटर यूजर्स को बताया गया कि ट्वीट देखने के लिए उन्हें ट्विटर को पहले लॉगिन करना पड़ेगा। इसके साथ ही मस्क ने ट्विटर से डेटा चोरी होने का भी दावा किया है। साथ ही कहा कि सामान्य यूजर्स के लिए यह अपमानजनक सेवा है।
Also Read: सुप्रीम कोर्ट से तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम राहत, अदालत ने किस आधार पर गिरफ्तारी पर लगाई रोक