India News (इंडिया न्यूज), Oraimo FreePods Lite: पिछले कुछ सालों में टेक्नॉलॉजी ने बहुत ज्यादा तरक्की कर लिया है। मोबाइल से लेकर इयरबड्स तक आज एक से बढ़कर एक मॉडल आपको मिल जाएंगे। बात करें ऑडियो एक्सेसरीज की तो मार्केट आपको अच्छे और सस्ते इयरबड्स से भरे मिलेंगे। कंपनी अपने यूजर्स के लिए सस्ते और किफायती डिवाइसेज पेश कर रही है। अब एक और नए एयर पॉड्स की एंट्री हुई है। Oraimo कंपनी ने हाल ही में Oraimo FreePods Lite को बाजार में उतारा है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
डिजाइन, साउंड क्वालिटी
इसकी बेहतरीन और ट्रांसपेरेंट डिजाइन आपको खरीदने पर मजबूर कर देगी;
- तीन कलर ऑप्शन जिसमें; icelake Blue, Nebula Blue, और Phantom Black में शामिल है।
- आसानी से हैंडल और इस्तेमाल कर पाएंगे।
- ऑडियो परफॉर्मेंस शानदार
- इसमें 10mm ड्राइवर मिलता है,
- यह HavyBass टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।
- इससे बैलेंस साउंड क्वालिटी मिलेगा।
कनेक्टिविटी
- ब्लूटुथ v5.2 की सुविधा
- लगभग 5 मीटर की दूरी तक की कनेक्टिविटी की सुविधा
- अच्छा सिग्नल
- लो-लेटेसी,
- गेमिंग मोड
- इसमें ENC फीचर मिलेगा
बैटरी (Battery)
- 40 घंटों की बैटरी लाइफ
- फुल चार्ज करने के बाद इसे लगभग 5 दिन तक यूज कर पाएंगे।
- टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट
- 10 मिनट में 2 घंटे की बैटरी लाइफ
कीमत
‘Oraimo FreePods Lite’
Oraimo FreePods Lite को मात्र 799 रुपये में खऱीद सकते हैं। यह आपको Flipkart.com पर मिल जाएगा। यह किफायती है।