India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan Smartphone: पाकिस्तान की माली हालत कैसी है ये किसी से छुपी नहीं है। पहले तो केवल खाने पीने के लाले पड़े हुए थे। वहां कि आर्थीक स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि जिस दाम में भारत में एक एपल आईफोन आता है उतने में पाक के लोग मामूली सा इंफीनिक्स फोन ही खरीद पाते हैं।

आपको बता दें कि  भारत में इंफीनिक्स ब्रांड के फोन सबसे सस्ते फोन की कैटगरी में आते हैं। वहीं पाकिस्तान में यह बहुत महंगा मिलता है। भारत में यह फोन 15 हजार तक के दाम में मिल जाता है। वहीं पाक की बात करें तो पाकिस्तान में यह 5 गुना महंगा मिलता है।

जानते हैं कौन से सस्ते फोन को पाक पांच गुणा कीमत दे कर खरीदता है।

1.Samsung Galaxy Z Fold 5

खबर के अनुसार  Samsung Galaxy Z Fold 5 पाक में 599,999 रुपये में मिल रहा है। जो कि भारतीय कीमत के 5 गुना महंगा है।  अगर भारतीय लोग Samsung Galaxy Z Fold 5 फोन को खरीदना चाहें तो मात्र 164,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

2.Infinix Note 30 Pro

इंफिनिक्स की तो क्या ही बात करें तो पाकिस्तान में Infinix Note 30 Pro फोन 69,999 रुपये में मिल रहा है।

इतने दाम में तो भारतीय सैमसंग या एपल जैसी ब्रांड का फोन खरीदना पसंद कर सकते हैं।
भारत में Infinix Note 30 Pro की कीमत की मात्र 15,999 रुपये है।

3.vivo Y36

विवो Y36 की कीमत पाक में 89,999 रुपये  है। वहीं भारत में मिलने वाले vivo Y36 की कीमत की मात्र 16,977 रुपये में मिल जाएगा।

4.Apple iPhone 13

पाकिस्तान में जितने में Apple iPhone 13 मिल रहा है उतने में तो एक भारतीय सेकंड हैंड कार खरीद सकता है।

पाक में इसकी कीमत 273,899 रुपये है वहीं भारत में इसे आप केवल 69,900 रुपये में परचेज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फोन से लैपटॉप पर देखें यूट्यूब वीडियो, कर लें ये सेटिंग