India News (इंडिया न्यूज): WhatsApp आज लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है। अब पाकिस्तान ने WhatsApp की ही तरह अपना ऐप डेवलप किया है। जिसका नाम है Beep Pakistan। आपको बता दें कि इस ऐप को पाकिस्तान की आईटी मिनिस्ट्री के द्वारा लॉन्च किया गया है। यह पाक का पहला कम्युनिकेशन ऐप है। रिपोर्टस की माने तो इसे 30 दिन के ट्रायल पर रखा गया है। चलिए जानते हैं क्या है Beep Pakistan।
Beep Pakistan क्या है
पाकिस्तान की माने तो, आपको बता दें कि पाकिस्तान के आईटी मंत्री अमिनुल हक ने इस ऐप को लॉन्च किया है। पड़ोसी देशों में हो रही डिजिटल प्रोग्रेस को देखते हुए हुए मंत्री ने कहा, “हमें थोड़ी देर हो गई है… लेकिन कभी न होने से देर होना बेहतर है। हालांकि पाकिस्तानी सरकार इसके सुरक्षित होने का 100 प्रतिशत दावा करती है