इंडिया न्यूज़, Gedget News : वेरबल ब्रांड Pebble ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Cosmos Luxe को लॉन्च कर दिया है। यह वॉच ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर से लेस है। वाच में AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा वाच में AI वॉयस सर्च और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। कीमत की बात करे तो यह स्मार्टवॉच केवल 3,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर Flipkart से खरीद के लिए उपलब्ध है।
मल्टीपल हेल्थ मॉनिटर फीचर्स से है लेस
Cosmos Luxe को ख़ास तोर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक शानदार टाइमपीस चाहते हैं। कपनी ने इसके लुक्स पर काफी काम किया है। प्रीमियम जिंक अलॉय बॉडी और गोलाकार टफ ग्लास के साथ यह इस सेगमेंट में सबसे अच्छी दिखने वाली स्मार्टवॉच है। यह चार कलर ऑप्शन में आता है सभी रंग एक से बढ़ कर एक हैं। वाच में हेल्थ सेंसर, जो हृदय गति और रक्त ऑक्सीजन के स्तर को मापने का काम करता है। कॉसमॉस लक्स कॉल्स के दौरान अच्छी वॉयस क्वालिटी, मल्टीपल हेल्थ मॉनिटर और स्पोर्ट्स मोड, स्ट्रेस मॉनिटर और पीरियड ट्रैकर भी प्रदान करता है।
मिलता है 5 से 7 दिनों का बैटरी बैकअप
स्मार्टवॉच 10 इनबिल्ट वॉच फ़ेस हैं और 50 इन-ऐप वॉच फ़ेस के साथ आती है। स्मार्टवॉच को सिंगल चार्ज पर आप 5 से 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए आपको इसे रोजाना रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं है। स्मार्टवॉच शानदार ट्रेंडी और क्लासी कलर ऑप्शन स्पेस ब्लैक, मिडनाइट गोल्ड, आइवरी गोल्ड में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें : आज ही खरीदें 2000 रुपए से कम में ओप्पो और बोट के ये शानदार बड्स
ये भी पढ़ें : Vivo X80 series आज दोपहर 12 बजे होने वाली है लॉन्च, यहाँ जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us:- Twitter Facebook