Poco X4 5G
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
पोको भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco X4 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में इस फ़ोन को गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है जहां फ़ोन का मॉडल नंबर सामने आया है। साथ ही फ़ोन के कुछ खास फीचर्स भी लीक्स में सामने आए है। आपको बता दें यह फ़ोन 2020 सितंबर में लॉन्च हुए Poco X3 का सक्सेसर मॉडल होने वाला है । आइये जानते है इस फ़ोन से जुडी कुछ ख़ास जानकारी।
ये है मॉडल नंबर (Poco X4 5G)
Poco X4 5G
Poco X4 5G स्मार्टफोन का भारतीय वेरिएंट मॉडल नंबर 2201116PI नंबर के साथ स्पॉट हुआ है। आपको बता दे इससे पहले यह सेम मॉडल नंबर BIS सर्टिफिकेशन साइट पर भी स्पॉट किया गया है, जिससे इस फ़ोन की भारत लॉन्च की जानकारी मिली सामने आती है । वहीं इस फोन के ग्लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर 2201116PG है।
गीकबेंच लिस्टिंग से ही इस बात का खुलासा होता है कि आगामी पोको एक्स4 5जी स्मार्टफोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 11 के साथ आएगा । फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें हमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसके साथ 6 GB की RAM मिलेगी। इसके अलावा फ़ोन से जुडी और कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Poco X4 5G Features
Also Read : Vivo T1 5G की लॉन्चिंग हुई कन्फर्म, लीक्स में सामने आए फीचर्स
Also Read : Huawei Nova Y9a लॉन्च, इतनी कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Also Read : Oppo A55 4G लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स