Redmi 10

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Redmi 10 : रेडमी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 10 को लॉन्च करने जा रहा है। यह फ़ोन (Redmi 10 Launch Date in India) भारत में 17 मार्च को लॉन्‍च किया जाएगा इस बता का ऐलान कंपनी ने गुरुवार को किया था । इस नए नए रेडमी स्‍मार्टफोन में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच होने वाली है जिसकी जानकारी टीज़र पोस्ट से मिलती है। इस फोन में हमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलने वाला है। फ़ोन में पीछे की तरफ डुअल रियर कैमरा सेटअप होने वाला है। फ़ोन में काफी कमाल के फीचर्स मिलने वाले है। आइये जानते है इसके बारे में

कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Redmi 10

कंपनी ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट Redmi India से स्‍मार्टफोन की लॉन्च डेट की पुष्टि की है। इसके अलावा कंपनी ने लॉन्च से जुड़ा मीडिया इनवाइट भी भेजा है। साथ ही Redmi 10 की लॉन्चिंग से जुड़ी एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। लीक्स की माने तो Redmi 10 का इंडिया वर्जन पिछले साल आए ग्‍लोबल मॉडल से अलग होने वाला है। (Redmi 10 Launch Date)

Price Of Redmi 10 (Expected)

कीमत की बात करे तो भारत में इस फ़ोन की कीमत Redmi 9 के समान होने की उम्मीद की जा रही है । रेडमी 9 को अगस्त महीने में 4GB + 64GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि बाद में कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा कर 9,499 कर दी थी। कहा जा रहा है कि Redmi 10 के दाम Redmi 10 Prime से भी कम होने वाले हैं। पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Redmi 10 Prime की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है।

Also Read : Galaxy S22 Series की पहली सेल आज से शुरू, मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट ऐसे खरीदें सस्ते में

Connect With Us : Twitter | Facebook