#RIPTwitter Meme Trends, Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की बागडोर अपने हाथों में ली है, तभी से ये प्लेटफॉर्म चर्चा में बना हुआ है। हर दिन इससे जुड़े अपडेट सामने आ रहें हैं। बता दें कि भारी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने और उनसे लंबे समय तक काम कराने की भी खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच अब शुक्रवार यानी आज ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, जिसमें #RIPTwitter लिखा हुआ है।

एलन मस्क ने भी शेयर किया ये मीम

आपको बता दें कि #RIPTwitter पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ ट्वीट्स में कई कर्मचारियों ने अपनी परेशानियों को भी बताया है। इसके अलावा #RIPTwitter हैशटैग के साथ लोग मजाकिया अंदाज में खूब मीम्स शेयर कर रहें हैं। तो वहीं, खुद ट्विटर के बॉस एलन मस्क ने भी एक मीम्स शेयर किया, जिसमें आप ‘ट्विटर की कब्र’ को देख सकते हैं।

रात में भेजे ईमेल में दिया था एक दिन का अल्टीमेटम

जानकारी के अनुसार, छंटनी के बीच बुधवार को एलन मस्क ने कंपनी के कर्मचारियों को देर रात एक ईमेल भेजा था। जिसमें बताया गया कि अगर वो कंपनी में काम करना चाहते हैं तो उन्हें तेजी के साथ कई घंटों तक काम करना होगा। जो लोग ट्विटर पर बने रहना चाहते हैं, उनके पास निर्णय लेने के लिए एक दिन (गुरुवार शाम 5 बजे) का समय था, अन्यथा उन्हें 3 महीने की सैलरी मिलेगी और नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

मस्क 29 नवंबर को ट्विटर की ‘ब्लूटिक’ सब्सक्रिप्शन सर्विस फिर शुरू करेंगे

हाल ही में मस्क ने कहा था कि ट्विटर की 8 अमेरिकी डॉलर वाली ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सर्विस 29 नवंबर को फिर से शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने फर्जी अकाउंट्स की शिकायत आने के बाद इसे अस्थायी रूप से रोक दिया था। ट्विटर पर 27 अक्टूबर को मस्क के नियंत्रण से पहले ब्लूटिक मशहूर हस्तियों, सरकार से जुड़े लोगों, पत्रकारों और अन्य हस्तियों को दिया जाता था। इसके लिए पहले उनके प्रोफाइल को सत्यापित किया जाता था।