इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली
Samsung Galaxy S20 FE 5G : Amazon Great Indian Festival 2021 sale की शुरुआत 2 अक्टूबर से प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू हुई थी। जबकि सभी ग्राहकों के लिए इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से हो गई है। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 सेल पिछले साल की तरह पूरे महीने चलने वाली है। सेल में सैमसंग भी अपने धांसू स्मार्टफोन Galaxy S20 FE 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रही है। यह फोन अमेजन की सेल में ‘Biggest Deal of the Year’ ऑफर के तहत लिस्टेड है।
फ़ोन की कीमत वैसे तो 37,890 है पर ऑफर के साथ फोन की कीमत घटकर 36,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा इस फोन की खरीद पर आपको 3 हजार रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। कैशबैक के लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। कैशबैक के साथ फोन की कीमत 33,999 रुपये हो जाती है।
Specification of Samsung Galaxy S20 FE 5G
- Display 6.50-inch (1080×2400)
- Processor Snapdragon 865
- Front Camera32MP
- Rear Camera12MP + 12MP + 8MP
- RAM 8GB
- Storage 128GB
- Battery Capacity4500mAh
- OS Android 11
(Samsung Galaxy S20 FE 5G)
Also Read : Upcoming Phones In India : अक्टूबर 2021 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
Connect With Us:- Twitter Facebook