India News (इंडिया न्यूज), Samsung Galaxy A05 : हाल ही में सैमसंग कंपनी ने अपने नए एंट्री लेवल के स्मार्टफोन Galaxy A05 को लॉन्च किया है। इस नए मॉडल में आपको कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। जिसके तहत 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसकी कीमत की बात करें तो यह मात्र 10,000 रुपये से कम की कीमत पर खरीद सकते हैं।
कीमत इतना कम
आपको सैमसंग का ये फोन दो वेरिएंट 4GB+64GB में 9,999 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज में 12,499 रुपये में मिेलेगा। जो कि पूरे भारत में सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर, सैमसंग डॉट कॉम और दूसरी ऑनलाइन वेबसाइट पर मौजूद हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए सैमसंग के Galaxy A05 फोन की खरीद पर कंपनी कई सारे स्पेशल ऑफर्स भी दे रही है। इसके तहत अगर आप सैमसंग Galaxy A05 फोन खरीदते हैं तो No EMI कास्ट पर सैमसंग फाइनेंस की मदद मिलेगी। इसके अलावा एक सीमित समय के लिए Galaxy A05 फोन पर 1000 रुपये का कैशबैक एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर मिल कंपनी की ओर से दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy A05 स्पेसिफिकेशन
- सैमसंग Galaxy A05 फोन में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले
- मीडियाटेक डाइमेसिटी G85 प्रोसेसर
- इसके हेडफोन में सैमसंग की एडोपटेड डिजाइन है
- इस हैंडसेट में 6GB RAM और 128GB की स्टोरेज
- इस स्मार्टफोन में 6GB की एडिशनल रैम दिया गया है।
Samsung Galaxy A05 कैमरा सेटअप
- 50MP का प्राइमरी कैमरा,
- 2MP का डेप्थ सेंसर
- 8MP का फ्रंट सेंसर
- Samsung Galaxy A05 फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी
- बैटरी दो दिन चलने का दावा
- इस फोन में 25W का चार्जर सपोर्ट मिलेगा।
Also Read:-