India News (इंडिया न्यूज), Bharat Ki Shaan Award : क्रिप्टो, फिनटेक और वेब 3.O में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सौरव महाजन को ‘भारत की शान’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, 18 वर्ष की कम आयु में सौरव महाजन के पास कई जिम्मेदारियां आ गईं थीं लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और सभी जिम्मेदारियां भी पूरी कीं और अपनी शिक्षा भी, भारत के सफल उद्यमी के तौर पर उभरे सौरव महाजन की उपलब्धियां असाधारण हैं, ऐसे में अनेक सम्मानों के साथ ‘भारत की शान’ का सम्मान भी उनके साथ जुड़ गया है।

सौरव महाजन को यह पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार रचना बंसल के साथ विशेष साक्षात्कार के दौरान प्रदान किया गया, साक्षात्कार के दौरान, सौरव महाजन ने क्रिप्टो, वेब 3.O के क्षेत्र में प्रभावशाली तरीके से अपनी बातें रखीं और लोगों को इसकी बारीकियों और कुछ अन्य प्रेरणादायक बातों के बारे में जानकारी दी, सौरव महाजन क्रिप्टो में सूचनाओं और ज्ञान की खाई को पाटते हुए अग्रणी शख्सियत के तौर पर उभर कर सामने आए हैं, इनका अपने अध्ययन क्षेत्र के प्रति समर्पण और दूसरों को क्रिप्टो और ब्लॉकचेन तकनीक के बारे में शिक्षित करने का समर्पण प्रशंसनीय है।

जहां चाह, वहां राह

सौरव महाजन बताते हैं कि जीवन में आपने जो सपना देखा है, उसे लगनशीलता और परिश्रम के बल पर पाया जा सकता है, अभी इनकी टीम देश के 22 राज्यों और दुनिया के 10 देशों में काम कर रही है, जिनमें 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के लोग काम करते हैं, टीम यूनाइटेड में काम करने वाले ये सभी लोग सफल हैं और अपने जीवन में अपना मकसद पूरा कर रहे हैं, सौरव महाजन के जीवन का लक्ष्य है, लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाना, इनका कहना है कि विदेश जाने की ललक सबमें होती है लेकिन अपने देश के अंदर ही कोई भी शख्स कामयाब इंसान हो सकता है, बशर्तें वो अपने ज्ञान और तकनीक को बढ़ाते जाए और सही दिशा में काम करते रहे।

टीम यूनाइडेट के संस्थापक सौरव महाजन सफल बिजनेस कोच के साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, और अपने जीवन में दृढ़ संकल्प और नए प्रयोगों के कारण ही सफल उद्यमी और लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बन गए हैं। सौरव महाजन ने शुरुआत में कई कॉरपोरेट और मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ काम किया, नौकरी के दौरान इन्हें कई सारे प्रमोशन मिलते गए लेकिन बाद में इनको लगा कि क्यों ना कुछ अपना शुरू किया जाए, जब इन्होंने अपना काम शुरू किया तो डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम करके उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

अपने नेतृत्व और परिणामों के लिए पहचाने जाने वाले सौरव कम उम्र में ही अपने डायरेक्ट सेलिंग करियर के शिखर पर पहुंच गए। कुल मिला कर शून्य से इन्होंने शुरुआत की और कड़ी मेहनत के बल पर सफल व्यवसाय का निर्माण किया, साधारण शुरुआत से उल्लेखनीय सफलता तक की इनकी यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए प्रेरणा का विषय है। प्रभावशाली तरीके से बोलने की शैली और जटिल अवधारणाओं को सहज तरीके से बताने में माहिर सौरव महाजन लोगों को अपनी प्रतिभा से मंत्रमुग्ध कर देते हैं, लोगों को सफल बनाने के लिए सौरव महाजन क्रिप्टो, वेब 3.O में व्यापक शिक्षा ही प्रदान नहीं करते बल्कि लोगों को एजुकेशन और सॉल्यूशन भी प्रदान करते हैं, वे जीवन के सभी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए सुलभ हैं और हजारों लोगों तक बिना थके शिक्षा पहुंचा रहे हैं।

सादा जीवन, ऊंचा लक्ष्य

सौरव महाजन ऊंचे लक्ष्य तक पहुंचने के लिए व्यवसाय से जुड़ी शिक्षा को महत्वपूर्ण कड़ी मानते हैं, उन्नत ट्रेनिंग और अपनी कंपनी टीम यूनाइटेड के अनुभव के आधार पर जल्दी ही 1000 से ज्यादा महिलाओं को लाख रुपये से ज्यादा प्रति महीने की आमदनी का भरोसा दिलाते हैं, वो युवाओं से कहते हैं कि आप बस लगन रखिए, 24 घंटे में केवल दो घंटे, तत्परता से अपने काम को दीजिए, काम की तकनीकियां समझिए, फिर आप इतना कमा सकते हैं जितना कोई एमबीए का छात्र पूरे एक साल के पैकेज से कमाता है।

सौरव मानते हैं कि महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है, कई महिलाएं विवाह के बाद प्रतिभा होने के बावजूद परिवार की जिम्मेदारी के कारण अपना सपना भूल जाती हैं लेकिन अगर वो चाहें तो अपने ज्ञान और बुद्धि के बल पर परिवार की जिम्मेदारी भी पूरी कर सकती हैं, और सफल व्यवसाय का निर्माण भी कर सकती हैं।

सौरव महाजन कहते हैं कि आज युवा मोटी रकम खर्च कर विदेश चले जाते हैं लेकिन वो इसके बाद मामूली काम करने को मजबूर होते हैं, ऐसे में उनके जीवन में एक ठहराव और निराशा जैसी स्थिति भी आ जाती है । इसी तरह किसी परिवार में कोई एकमात्र कमाने वाले शख्स के साथ अनहोनी होती है तो परिवार पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ता है, परिवार में बच्चे अपनी शिक्षा पाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करने लगते हैं, लेकिन इन मुश्किलों से बाहर आना संभव है। क्रिप्टो या किसी अन्य व्यवसाय या स्टार्ट अप के जरिए ज्ञान, लगन के बल पर मुश्किलों को दूर भगाया जा सकता है और सफल आर्थिक मुकाम भी हासिल किया जा सकता है।

देश में एक बार फिर से UPI हुआ डाउन, Google Pay और PhonePe जैसे प्लैटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन में आई परेशानी

ये हैं दुनिया के 6 सबसे ज्यादा सुरक्षित फ़ोन्स, जिन्हे खुद सेना से लेकर वीवीआईपी लोग तक करते है इस्तेमाल