India News (इंडिया न्यूज़), Boost up your smartphone performance: कई बार हमारा मोबाइल अचानक बहुत स्लो काम करने लगता है। ऐसे में आप अगर कोई ऐप भी ओपन करना चाहेंगे तो बहुत वक्त लगने लगता है।

यहां तक की अगर किसी को मेंल सेंड करना है तो वो भी नहीं होता या देर से होता है। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए, आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आपका फोन हाई स्पीड में काम करने लगेगा।

फोन की परफॉर्मेंस बूस्ट अप टिप्स

1. सबसे पहले डेटा सेवर मोड ऑन कर दें।

2. हमेशा अपने होम स्क्रीन को क्लियर रखें। अगर कई स्मार्टफोन हैंग होने लगे या   ऐप लोड होने में समय लग रहा हैं। इसकी वजह इंस्टॉल किए गए ऐप्स और उसका बैकग्राउंड में लगातार चलना है। तो काम होते ही इन ऐप्स को बंद कर दें। साथ ही बैकग्राउंड से भी हटा दें।

3. एक समय में ज्यादा ऐप्स न खोले।  खास करके वो फोन जो कम रैम वाले हैं।

4. उन ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें जो आपके काम की नहीं है।

5. बड़ी संख्या में अगर जंक फ़ाइल हैं तो उन्हे  क्लियर करते रहें।