इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

टेक्नो ने अपने नया स्मार्टफोन के लॉन्च की पूरी तैयारी कर ली है। यह स्मार्टफोन Tecno Camon 18 के नाम से कल भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इससे से पहले यह फ़ोन अक्टूबर में नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था । भारत में फोन की लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। यह फ़ोन काफी कमाल के फीचर्स से लेस होगा। आइये जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स।

ट्वीट कर दी जानकारी (Tecno Camon 18 )

कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की जिसमे यह लिखा गया था की फ़ोन कल लॉन्च होने जा रहा है। शेयर किए जा रहे टीज़र्स से माना जा रहा है कि इसकी स्पेसिफिकेशन्स नाइजीरिया में लॉन्च हुए फ़ोन के सामान ही होने वाली है(Tecno Camon 18 )

Specifications Of Tecno Camon 18

नाइजीरिया वाले मॉडल के हिसाब से यदि इसकी स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इस फोन में Android 11 आधारित HiOS देखने को मिल सकता है। साथ ही फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ Dot-in डिस्प्ले दिया गया है। फ़ोन की पावर के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जिसके साथ 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मिलती है।

कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। वहीं, 2 MP का मैक्रो लेंस शामिल है और 2 MP के डेप्थ लेंस से लैस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। (Tecno Camon 18 )

Also Read : हुआवेई का फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei P50 Pocket इस तारीख को होगा लॉन्च

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube