इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Tecno Camon 18T : टेक्नो ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Camon 18 सीरीज़ को पाकिस्तान में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत इससे पहले Tecno Camon 18, Tecno Camon 18P, Tecno Camon 18i और Tecno Camon 18 Premier स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। फ़ोन काफी कमाल के फीचर्स से लेस है फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें लगा है मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, जिसके साथ 4 GB RAM मौजूद है। कैमरा की बात करें तो फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। साथ ही फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। आइए जानते है इस फ़ोन के बारे में
Specifications Of Tecno Camon 18T
फ़ोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है साथ ही फ़ोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 11 आधारित Hi OS पर काम करता है। फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, टेक्नो कैमन 18टी स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
Camera Features Of Tecno Camon 18T
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन में साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G एलटीई, वाई-फाई व ब्लूटूथ आदि शामिल हैं।
Price Of Tecno Camon 18T
इस फ़ोन की शुरुवाती कीमत की बात करें तो फ़ोन पाकिस्तान में लगभग 12,351 रुपये है। यह दाम फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिेएंट का है।
Also Read : विश्वभर में आज Apple Store के लोगो का कलर हुआ लाल, कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान