India News (इंडिया न्यूज़), Royal Enfield Himalayan 450नई दिल्ली: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च करेगी। नई हिमालयन 450 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाल ही में ऑस्ट्रिया से इसकी स्पष्ट तस्वीरें भी सामने आई हैं। यहां बाइक के अंतिम दौर की टेस्टिंग जारी है। तस्वीरों में यह बाइक अपने प्रोडक्शन मॉडल के रूप में तैयार दिख रही है।

फीचर्स

Royal Enfield Himalayan 450, PC- Social Media

हिमालयन 450 को हरी पट्टियों के साथ ब्लैक कलर में देखा गया है। इसके लाइट्स, पैनियर माउंट्स के साथ साइड पैनियर्स और एक टॉप बॉक्स जैसी एक्सेसरीज को भी देखा गया है। इसमें एक बल्ब शेप्ड फ्यूल टैंक दिया गया है। यह टैंक मौजूदा हिमालयन मॉडल से बड़ा दिखाई देता है। इसके अलावा बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन के साथ ब्लूटुथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्यूल पर्पज ट्यूब्ड टायर्स हैं। साथ ही वायर-स्पोक व्हील्स, डुअल-चैनल ABS, राइड मोड्स और राइड-बाय-वायर भी मिल सकता है।

डिजाइन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में थ्री-इन-वन टेललैंप सेटअप सहित कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलने सकता है। बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर की तरह ही इसके दो एलईडी फ्लैशर्स, टर्न सिग्नल, इंडिकेटर्स और ब्रेक लाइट के रूप में कार्य करते हैं। यह ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और यूएसडी फ्रंट फोर्क्स के साथ आने वाली पहली रॉयल एनफील्ड बाइक भी होगी।

पावरट्रेन

एक नए 450cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ यह रॉयल एनफील्ड का पहला मॉडल होगा। यह इंजन 35bhp-40bhp के करीब पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

इनसे होगा मुकाबला

नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक से होगा। इसमें एक 373.27cc का इंजन मिलता है, जो 42.9 पीएस की पावर जेनरेट करता है। केटीएम 390 ड्यूक की एक्स शोरूम कीमत 2.97 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, ऐप का चैनल फीचर हुआ ग्लोबली रोलआउट