India News (इंडिया न्यूज़), Monsoon Car Tips, नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी के बाद आखिरकार मानसून भारत में आ गया है। मेटल के लिए पानी काफी हानिकारक साबित होता है। कारें मेटल और प्लास्टिक जैसे एलिमेंट्स से बनी होती हैं। ऐसे में मानसून के दौरान कारों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। आइए आपको कार की कुछ सेफ्टी टिप्स बताते हैं जिन्हें फॉलो करके आप मनसून में अपनी कार की अच्छी देखभाल कर सकते हैं।
बाहरी हिस्से की सफाई जरूरी
Dirty car exterior, PC- Social Media
बारिश के कारण सड़कों पर गंदगी और कीचड़ होती है। यह कार के बाहरी हिस्से में आसानी से अपनी जगह बना लेते हैं जिससे कार गंदी दिखती है। इसलिए कार की पूरी तरह से सफाई जरूरी है। कार के बाहरी हिस्से से गंदगी और कीचड़ को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। इसके अलावा कार को पेंट करने के लिए वैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सही होने चाहिए वाइपर ब्लेड
Car wiper blade, PC- Social Media
कार के वाइपर ब्लेड मानसून के दौरान बिल्कुल सही होने चाहिए। यह बारिश में गाड़ी चलाते समय सामने का दृश्य साफ दिखाने में मदद करते हैं। घिसे हुए वाइपर ब्लेड कार की विंडशील्ड पर दाग और स्क्रैच बना सकते हैं। ऐसे में अगर कार के ब्लेड खराब हो गए हैं तो उन्हें जल्द बदलवा लेना ही बेहतर है।
लाइट्स को चेक और साफ करें
Car headlights, PC- Social Media
बारिश के दौरान ऑप्टिमल विजिबिलिटी और सेफ ड्राइविंग करने के लिए कार की हेडलाइट्स, टेललाइट्स और इंडिकेटर्स पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। ये लाइटें आपके ड्राइविेंग में काम आती हैं। इसलिए इन्हें नियमित रूप से चेक और साफ जरूर करें।
भारी पड़ सकता है खराब ब्रेकिंग सिस्टम
कार या बाइक किसी भी व्हीकल के लिए ब्रेक सबसे जरूरी होते हैं। सेफ्टी का ध्यान रखने वाली चीजों में ये सबसे पहले आते हैं। मानसून के दौरान कार बाहर निकालने से पहले चेक कर लें कि ब्रेक ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। अगर कार के ब्रेक में कोई भी परेशानी है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करा लें या बदलवा लें।
यह भी पढ़ें-
- इंस्टाग्राम की तरह अब टेलिग्राम में आएगा यह फीचर, सीईओ ने दी जानकारी
- जल्द क्लासिक 350 का बॉबर वर्जन ला सकती है रॉयल एनफील्ड, मिल सकता है 350cc इंजन