India News, (इंडिया न्यूज), Tech Update, नई दिल्ली: भारतीय बाजार व्यापार के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. यही कारण है कि बड़ी -बड़ी विदेशी कंपनियां इन्वेस्टमेंट को तैयार बैठी हैं. अब दिग्गज चिप मेकर और टेक्नोलॉजी कंपनी एएमडी (AMD) भारत में अगले पांच साल में 400 मिलियन डॉलर का निवेश (AMD investment in India) करेगी. इसकी जानकारी खुद कंपनी ने शुक्रवार को दी.
साल के अंत तक खुलेगा कैम्पस
एएमडी इसके माध्यम से भारत में रिसर्च, डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग ऑपरेशंस को आगे बढ़ाने यानी विस्तार देने के लिए बेंगलुरु (Bengaluru) में नया एएमडी कैम्पस खोलेगा. यह कैम्पस कंपनी के सबसे बड़े डिजाइन सेंटर के रूप में काम करेगा. जानकारी के अनुसार, एएमडी साल 2028 के आखिर तक लगभग 3,000 नई इंजीनियरिंग रोल को शामिल करेगा. इससे लोगों के लिए रोजगार का अवसर भी खुलेगा.
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: Google Play Store में कैसे पहचाने ऐप फेक है या रियल, इन टिप्स को फॉलो कर धोखाधड़ी से बचे