इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Teclast T50 Tablet : Teclast कंपनी ने अपने नए टैबलेट T50 को लॉन्च कर दिया है। टैब की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 11 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है , जिसमें UNISOC प्रोसेसर दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने टैबलेट की कीमत की जानकारी साँझा नहीं की गई है, लेकिन इसकी सेल 19 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी। सेल में टैबलेट की कीमत से भी पर्दा उठ जएगा। यह टैब Android 11 के साथ आता है। फोन में 8GB तक की RAM व 20MP का रियर कैमरा है।

Teclast T50 Specification

टेक्लॉट का ये TAB डुअल-सिम के साथ आता है टैब एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 11 इंच 2K डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। इसके अलावा, यह टैब UNISOC T618 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए टैबलेट में 20MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

टैब में 7,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W यूएसबी पीडी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। टैब का क्वाड-स्पीकर सिस्टम साउंड क्वालिटी को और भी बढ़ा देता है। इसके अलावा टैब में आपको प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और हॉल सेंसर मिलता है। (Teclast T50 Tablet)

Also Read : Snapdragon 888 की पावर के साथ OnePlus 9RT हुआ लॉन्च

Also Read : BMW C 400 GT : भारत का सबसे महंगा स्कूटर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Connect With Us : Twitter Facebook