India News (इंडिया न्यूज़) Smartphone Tips: कुछ समय पहले तक लोग छोटा फोन इस्तमेमाल करते थे। धीरे – धीरे स्मार्टफोन की दुनिया में क्रांति आई। जिससे काफी कुछ बदल गया। छोटे फोन की जगह बड़े से स्मार्टफोन ने ले ली। शुरुआत में नए स्मार्टफोन 64GB तक की स्टोरेज सुविधी के साथ आते थे। अब यह स्टोरेज 128 से 256 तक हो गया है। आज हमारे पास  1TB स्टोरेज वाले फोन भी मौजूद हैं। लेकिन कहते हैं हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। जहां एक ओर स्मार्टफोन की स्टोरेज बढ़ने लगी तो वहीं इससे संबंधित कई तरह की परेशानियां भी घर करने लगी। यूजर्स अक्सर इसे लेकर शिकायत भी करते रहते हैं। कुछ परेशानी ऐसी होती है जिसे हम खुद ही सुलझा सकते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में कई बार हमें इसमें मोटे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इन दिनों स्मार्टफोन में तीन बड़ी समस्या सामने आ रही हैं जिसे आप आसानी से ठीक कर सकते हैं। जानते हैं कैसे।

1.स्मार्टफोन का स्लो चलना

कई बार हमारा नया नवेला फोन बहुत ही स्लो चलने लगता है। हजार कोशिशों के बाद भी फोन ज्यों का त्यों बना रहता है। इसके लिए आपको बस करना ये है;

  • अपने स्मार्टफोन में से गैर जरूरी ऐप्स को डिलीट कर लें।
  • डाउनलोड फाइल को डिलीट कर लेना है।
  • मेमोरी को भी क्लियर कर लें।

इससे आपका स्मार्टफोन पहले के मुकाबले तेज चलने लगेगा।

2.ओवरहीटिंग की समस्या

इन दिनों हमारा फोन कुछ ज्यादा ही गर्म होने लगता है। एंड्रॉयड की क्या बात करें न्यूली लॉन्च एप्पल 15 सीरीज का भी यही हाल है। जिसके कई शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। तो ऐसे में आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना है;

  • अपने फोन का पावर-सेवर मोड ऑन कर दें।
  • स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम कर लें।
  • जब काम ना हो तो वाई-फाई और ब्लूटूथ न चलाएं।
  • जब फोन चार्ज पर लगाएं तो उस दौरान इस्तेमाल ना करें।

3.जल्दी बैटरी खत्म होना

घंटो तक चार्ज करने के बाद भी हमारे फोन की बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है। अगर आपके भी फोन में यह परेशानी होती है तो ये काम करें;

  • फोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस कम कर लें।
  • बिना काम के लोकेशन सर्विस ऑफ रखें।
  • बिना काम के ब्लूटूथ ऑफ रखें।
  • जब काम ना हो तब मोबाइल डाटा बंद कर दें।
  • जीपीएस जैसे सर्विसेज को बिना किसी काम के ऑन ना रखें।

यह भी पढ़ें :