Twitter Blue Tick: आज यानी 1 अप्रैल से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। अगर आपने अभी तक ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लिया हैं तो ले लिजिए। क्योंकि यदि आपने सब्सक्रिप्शन नहीं लिया हैं तो आज से ट्विटर आपका ट्विटर ब्लू टिक हटा देगा। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन पूरी तरह से पेड है और एक प्रीमियम सर्विस है। आपको इसके लिए मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होता है। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन ट्विटर के एंड्राइड और iOS यूजर्स के लिए 900 रुपये में आता है। वहीं, वेब यूजर्स के लिए कीमत मात्र 650 रुपये है। साथ ही सालाना सब्सक्रिप्शन ट्विटर यूजर्स 6,800 रुपये में ले सकते हैं।
अब ब्लू टिक नहीं मिलेगा फ्री में
ट्विटर ब्लू टिक अभी तक देश के जाने-माने प्रोफाइल को फ्री में दिया जाता था। इसमें सेलिब्रिटी, पत्रकार, राजनेता, सोशल एक्टिविस्ट, और अन्य लोग शामिल थे। वहीं, अब ब्लू टिक कोई भी पैसे देकर हासिल कर सकता है। इसके लिए यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करना होगा।
आज से दिखेंग ये 5 बदलाव
- Twitter Blue सब्सक्रिप्शन नहीं लेने पर आपकी प्रोफाइल पर दिखने वाला ब्लू टिक आज से नहीं दिखेगा।
- ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने पर ट्विट की कैरेक्टर लिमिट बढ़ जाएगी। इसके बाद आप लंबे ट्विट कर पाएंगे।
- ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को एडिट का ऑप्शन मिलेगा।
- ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा मिलेगी।
- इसके अलावा ट्विटर ब्लू टिक होल्डर की प्रोफाइल और अकाउंट को ज्यादा तवज्जो मिलेगी, मतलब उनके ट्विट और वीडियो को ज्यादा हाइलाइट किया जाएगा।
बता दें कि अब ट्विटर ब्लू टिक को बचाने के लिए एकमात्र तरीका ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना है। एंड्रॉइड फोन या आईफोन पर इसकी कीमत 900 रुपये है। यदि आप वेब के माध्यम से सदस्यता लेते हैं, तो लागत घटकर 650 रुपये हो जाती है।
Also Read
- Tech News: लॉन्च से पहले लीक हुआ Lava Blaze 2, जानिए कैसै है डिजाइन और स्पेसिफिकेशन ?
- Tech News: फरवरी महीने में आधार कार्ड से जुड़े 1 करोड़ से अधिक मोबाइल नंबर, UIDAI ने दी आधिकारिक जानकारी
- Tech News: टेक्नो ने 13 हजार से कम की कीमत पर लॉन्च किया 5G फोन, जानिए 8GB रैम, 50MP कैमरा के अलावा और क्या…