India News (इंडिया न्यूज), Electric Scooters: बहुत से ऐसे टीनेजर्स होते हैं जिन्हें गाड़ी चलाने का शौक तो होता है लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने के कारण मन मसोस कर रह जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए हम लेकर हैं जादुई उपाय। इस जादू की मदद से 18 साल से कम उम्र के लोग भी टू व्हीलर चला सकते हैं। आपकी ये ख्वाहिश पूरी करेगा  लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर। इससे आपको चालान के झंझट से छुटकारा मिलेगा।

1.इस लिस्ट में पहले नंबर पर है ओकिनावा लाइट 250w बीएलडीसी। यह घरेलू  बाजार में बिकने वाला इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होता है। इसमें आपको 1.25kW की लिथियम आयन बैटरी पैक मिलेगा। बता दें कि इसकी हाई स्पीड 25 किमी/घंटा है। साथ ही सिंगल चार्ज पर 60 किमी तक इसकी सवारी कर पाएंगे।

2. दूसरा नंबर पर है जेमोपाइ मिजो इलेक्ट्रिक स्कूटर। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 48 वोल्ट 1 किलो वाट लिथियम आयन पैक बैटरी से लैस आपको मिलेगा। टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के भी चला पाएंगे।

3. ईवे जेनिआ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी अच्छा ऑप्शन है। इस टू व्हीलर को 18 साल से कम उम्र के लोग भी चला सकते हैं। इसकी लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 70 किलोमीटर तक की दूरी तय करने कर सकती है।

4.हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश ई2 भी आप खरीद सकते हैं। इसमें आपको 250w मोटर के साथ 48 वोल्ट 28Ah लिथियम आयन बैटरी पैक मिलेगा। मैक्सिमम स्पीड 25 किमी/घंटा है वहीं सिंगल चार्ज पर रेंज 65 किमी तक तय करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें:-