India News (इंडिया न्यूज), 2W Sales Report: सितंबर महीना का आगाज हो चुका है। इस महीने बहुत से टू व्हीलर्स मार्केट में दस्तक देने को तैयार हैं। अगर आप किसी नए टू व्हीलर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए अगस्त में लॉन्च हुए कुछ बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं। इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि किस कंपनी ने कितने बाइक की सेल की थी।
1.Hero MotoCorp
पहले नंबर पर है हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp। जिसकी दमदार बिक्री हुई है। इस लिस्ट में होंडा, टीवीएस और बजाज ऑटो जैसी दिग्गज कंपनियां भी शामिल रहीं। कंपनी ने अगस्त में अपने 4,72,947 यूनिट्स की बिक्री कर डाली, जोकि सालाना तौर पर 5 फीसद अधिक है।
2.Honda Motorcycle and Scooter
दूसरे नंबर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर। यह भी अच्छा विकल्प है। कंपनी ने 4,51,200 यूनिट्स की बिक्री अगस्त में की है। बता दें कि कंपनी को सालाना तौर पर 7 फीसद की बढ़त हुई।
3.TVS Motor Company
टीवीएस मोटर कंपनी भी आप ले सकते हैं। कंपनी ने पिछले माह अपने टू व्हीलर्स के 2,56,619 यूनिट्स की सेल की थी।
4.Bajaj Auto
बजाज ऑटो भी आप खरीद सकते हैं। कंपनी ने 1,60,820 टू व्हीलर्स की बिक्री की।
यह भी पढ़ें:-
- आलिया भट्ट की लग्जरी गाड़ियां, दाम जान उड़ जाएंगे होश
- इस सितंबर अप्रिलिया RS 440 करेगा ग्लोबल डेब्यू, सामने आया टीजर