India News (इंडिया न्यूज), Tech Update : भारतीय घरेलू ऑडियो और स्मार्ट वॉच बनाने वाली कंपनी विंग्स लाइफस्टाइल (Wings Lifestyle) अब लैपटॉप (laptop) सेगमेंट में हाथ आजमाने वाली है। इसके बारे में कंपनी की ओर से ऐलान भी कर दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने अपने नए लैपटॉप के नाम का अनाउंसमेंट कर दिया है।
विंग्स लाइफस्टाइल के पहले लैपटॉप का नाम है नुवोबुक। जानकारी के अनुसार इसे आप फेस्टिव सीजन में खरीद पाएंगे। कंपनी की ओर से इसे सितंबर के बीच में फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट के तौर पर इसे लॉन्च किया जाएगा।लाइफस्टाइल टेक ब्रांड ने लैपटॉप को भारतीय युवाओं को फोकस में रख कर तैयार किया है।
लैपटॉप का मॉडल
कंपनी (Wings Lifestyle) ने कहा कि “कस्टमर सेंट्रिक सोच और मेक इन इंडिया की हालिया सरकारी पहल और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।
नुवो बुक सीरीज में एंट्री लेवल के लैपटॉप से लेकर एस1, एस2, वी1 और प्रो मॉडल शामिल होंगे जो ब्राउज़िंग, मनोरंजन से लेकर कोडिंग, डिजाइन, संपादन और गेमिंग जैसी के लिए उपयुक्त होगा”।बताया जा रहा है कि इसकी कीमत बहुत कम रखा गया है।
यह भी पढ़ें:-
- भारत में आया Google का अंग्रेजी और हिंदी में AI सर्च टूल, जाने क्या है खास
- टेक मार्केट सितंबर में मचाएगा धमाल, कई शानदार स्मार्टफोन देंगे दस्तक