(इंडिया न्यूज़, This vehicle became the country’s number one hatchback car): भारत में सबसे ज्यादा बिक्री हैचबेक की होती है ऐसे में आल्टो, वैगन आर और सेलेरियो जैसे कई बजट ऑप्शन के साथ हैचबेक बहुत सारे खरीदारों को आकर्षित करती है।
हैचबैक कारों की बात करें नवंबर 2022 में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिक्री हुयी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबेक कार बेलेनो है जिसकी पिछले महीने 20945 यूनिट्स की बिक्री हुई। पिछले साल बेचीं गयी पुरानी जैन की तुलना में न्यू बेलेनो की बिकती साल दर साल दोगुनी हो गई है। इसमें 22 पॉइंट 14 फ़ीसदी की मासिक वृद्धि हुई है अकेले बेलेनो का भारत में हैचबेक की बिक्री का 19 पॉइंट 26 परसेंट हिस्सा है। प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा पर बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 6 पॉइंट 49 लाख से लेकर 9 पॉइंट 71 लाख रुपए तक है।
बेलेनो के पैट्रोल वैरीअंट की माइलेज 22 पॉइंट 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक है
वही माइलेज की बात करें तो बेलेनो के पैट्रोल वैरीअंट की माइलेज 22 पॉइंट 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक है और सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 30 पॉइंट 61 किलोमीटर तक है।