India News (इंडिया न्यूज), TVS New Electric Two Wheeler: टीवीएस कंपनी टॉप टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनियों में शामिल है। ग्राहकों को इस कंपनी की गाड़ियां बहुत पसंद की जाती हैं। अब कंपनी का दूसरा न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाला है।

जिसकी झलक कंपनी में दिखा दी है। जान लें कि न्यू स्कूटर फ्यूचरिस्टिक डिजाइन पर बेस्ड होगा। जानते हैं इसके रेंज और टॉप स्पीड के बारे में।

पावर पैक, रेंज और टॉप स्पीड

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.8 kWh बैटरी पैक तो है ही साथ में  11kW PMSM मोटर भी है। यह 105 किलोमीटर तक दूरी तय करने में मदद करेगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की 105 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भाग सकती है। इतना ही नहीं यह मात्र  2.6 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है.

डिजाइन और फीचर्स

  • इसे स्पोर्टी लुक में पेश किया गया है
  • इसमें 10.2 इंच की टच स्क्रीन है
  • वीडियो गेम,
  • वीडियो देखने
  • थीम सेट करने वाला फीचर्स
  • डिजिटल की
  • नेविगेशन,
  • जिओ फेंसिंग,
  • थेफ़्ट अलर्ट,
  • स्मार्ट हिल होल्ड,
  • क्रूज कंट्रोल,
  • एबीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं

जान लें की कंपनी ने इसकी कीमत को गुप्त रखा है।

यह भी पढ़ें: