Twitter: ट्विटर के मालिक बनने के बाद से ही एलन मस्क लगातार इससे जुड़े फैसले लेते रहते हैं। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट्स को लेकर मस्क कई प्रकार के बदलाव कर रहे हैं। इसी बीच अब वो एक नया एक्सपेरिमेंट करने में लगे हुए हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है।

मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि मस्क यह देखना चाहते हैं कि प्राइवेट अकाउंट के ट्विट्स क्या उतने ही विजिबल होते हैं जितने की पब्लिक अकाउंट्स के होते हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। मस्क ने कहा कि उन्होंने अपने अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है।

ट्विटर यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को कल सुबह तक के लिए प्राइवेट किया है। वो देखना चाहते हैं कि यूजर्स पब्लिक से ज्यादा उनके प्राइवेट्स ट्वीट्स को देख सकते हैं या नहीं। इस पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया दी कि वो काफी खुश है कि वो एलन के प्राइवेट सर्किल में है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, अगर आप ट्वीट देख पा रहे हैं मतलब आप विश्वास के सर्किल में हैं। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने इसे लेकर स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि उन्हें पता है कि वो क्या कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 सीरीज हुई लॉन्च, शानदार कैमरा और दमदार बैटरी, जानें फीचर्स