इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Twitter): सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एलन मस्क के अधिग्रहण करने के बाद ट्विटर में एक के बाद एक बदलाव हो रहा है। ऐसा ही एक और बदलाव अब एलन मस्क ट्विटर में फिर से करने वाले है दरअसल, ट्विटर ने हाल ही मे ट्विट कर कहा कि जैसा कि हमने पहले बताया था, हम सक्रिय रूप से पूर्व में निलंबित खातों को बहाल कर रहे हैं। 1 फरवरी से, कोई भी खाता निलंबन की अपील कर सकता है। दोबारा अकाउंट बहाली के लिए हमारे नए मानदंडों के तहत मूल्यांकन किया जा सकता है।
बता दें, ट्विटर पर हर रोज ना जाने कितने अकाउंट सस्पेंड होते रहते है लेकिन, अकाउंट सस्पेंड होने के बाद यूजर के पास दोबारा से अकाउंट को री-स्टोर करने का बहुत कम मौका मिलता है। लेकिन अब ट्विटर पर नए नियम के अनुसार यूजर्स आसानी से अपना सस्पेंडेड अकाउंट दोबारा से रि-स्टोर करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रि-स्टोर करने के लिए यूजर्स इस लिंक पर क्लिक कर अपील कर सकते हैं। https://help.twitter.com/forms/account-access/appeals/
Also Read: जनवरी सत्र रजिस्ट्रेशन के लिए इग्नू ने बढ़ाई 10 फरवरी तक डेट