इंडिया न्यूज़, Telecom News (VIP Mobile Number) : वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी टेलिकॉम कंपनी का सिम लेने जाता है तो सबसे पहले सभी नम्बर में से यही देखता है कि सबसे आसानी से याद होने वाला नंबर कौन सा है या फिर सबसे प्रीमियम और VIP नंबर कौन सा लग रहा है।

तो ऐसे में यूजर के लिए VI कंपनी एक कमाल का ऑफर लेकर आई है अब कोई भी यूजर फ्री में ही VI का प्रीमियम या VIP नंबर ले सकता है। हालांकि ऐसे नंबर इतनी आसानी से नहीं मिलते और न ही फ्री। आइये जाने खरीदने का पूरा तरीका…

VI के आलावा अन्य कंपनियां भी दे रही प्रीमियम नंबर जाने कैसे

बीएसएनएल कंपनी भी VIP नंबर दे रही है लेकिन इसके लिए ऑक्शन में भाग लेना होगा और इसके लिए आप eauction.bsnl.co.in इस साइट पर जाकर रेजिस्टशन करना पड़ेगा और इसके उपरांत इसमें दर्शाए गए नंबर्स पर ग्राहक बोली लगा सकता है और सिम के प्रीमियम नंबर को आप खरीद सकते है। लेकिन इसके लिए आपको पैसे तो लगाने ही पड़ेगे।

जाने VI में फ्री VIP सिम लेने की प्रक्रिया

अगर आप भी फ्री में प्रीमियम सिम लेने चाहते है तो आपको सबसे पहले VI की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करनी होगी इसके बाद नई सिम के ऑप्शन पर टैब करके सिम लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा।

आगे चलकर आपको फैंसी नंबर की सिम को सिलेक्ट करने के बाद इसकी भी पृष्टि करनी होगी की सिम पोस्ट पेड लेनी है या फिर प्री पेड ऐसा करने के उपरांत आपको अपने एरिया का कोड के साथ-साथ एक्टिव मोबाइल नंबर भी देना होगा ताकि कंपनी उस प्रीमियम नंबर को आपके घर डिलीवर कर सके।

ये भी पढ़े : हरियाणा सरकार ने राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 को दी मंजूरी, जानिए मिलने वाले लाभ, सब्सिडी और बहुत कुछ

ये भी पढ़े : Tata Play और Google का सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च, मिलेगा HDR और नाइट विजन का सपोर्ट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube