इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Vivo Y32 वीवो जल्द ही अपना नया समर्टफोने Vivo Y32 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन चीन की की एक वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसमें फ़ोन का फर्स्ट लुक सामने आया है यह फ़ोन दिखने में काफी हद तक Vivo Y33s के समान लग रहा है। फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और बैक पैनल पर मल्टी-कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में ग्रेडिएंट फिनिश मिल सकती है, जो कि बजट और मिड-रेंज वीवो फोन में काफी कॉमन है। यह फोन एक 4G फोन हो सकता है। फ़िलहाल फ़ोन कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ फीचर्स के बारे में जो लीक्स में सामने आए है
Vivo Y32 की ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स की मने तो फ़ोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा इसमें 6.5 इंच एचडी प्लस (1,600×720 pixels) TFT डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम मिलेगी। वहीं, स्टोरेज 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी की होगी।
Camera Features of Vivo Y32
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखने को मिल सकता है। कुछ रिपोर्ट में इसे ट्रिपल रियर कैमरा भी बताया गया है।फ़िलहाल इसमें कितने कैमरा होंगे इसकी पुष्टि अभी स्पष्ट रूप से नहीं की जा सकती। इस फ़ोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा के साथ लिस्ट है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।
Vivo Y32 के अन्य फीचर्स
फोन की बैटरी 4,910mAh की हो सकती है। फोन में दो कलर ऑप्शन में मिल सकते हैं। वहीं फोन का डायमेंशन 165.01×75.20×9.19mm और भार 204.75 ग्राम है। पर वहीं वीवो ने अभी इस पर कोई भी ऑफिसियल तोर पर जानकारी सांझा नहीं की है।
Also Read : Poco First Laptop पोको भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है अपना पहला लैपटॉप, लीक्स में सामने आई जानकारी