India News ( इंडिया न्यूज़), Auto Update, नई दिल्ली: जुलाई 2023 में कितनी कारों की बिक्री की गई हैं उसकी रिपोर्ट आ गई है। जिसके अनुसार कुछ कारों की रिपोर्ट कार्ड तो बहुत अच्छी है लेकिन कुछ कार कंपनियों को निराशा हाथ लगी है।
सबसे पहले बात करें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की तो बीते महीने इसकी पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की कुल 1,81,630 यूनिट्स डोमेस्टिक मार्केट में सेल किए गए हैं। इसके साथ ही एक्सपोर्ट भी किए गए हैं।
इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors) बिक्री रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने उसकी 47,628 गाड़ियां बिकीं हैं। जिसके कारण कंपनी को फायदा हुआ है।
इसके साथ ही इस बार ग्राहकों ने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया (Toyota Kirloskar Motor India) की गाड़ियों को कम पसंद किया है। जिसके कारण जुलाई महीने में 20,759 गाड़ियां बिकी हैंं।
वहीं, होंडा (Honda) को भी इस मामले में थोड़ी निराशा हाथ लगी। कंपनी की केवल जुलाई में 5,976 गाड़ियां बिक्री हुई हैं। जो पिछले साल जुलाई के मुकाबले काफी कम है।
इन सबके बीच एमजी मोटर (MG Motor) इंडिया ने बिक्री के मामले में बाजी मार ली है। सबको पीछे छोड़ते हुए कंपनी ने 5,012 गाड़ियां बेचीं।
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर कॉल कर मांग रही पैसे, ट्रांसफर करने से पहले हो जाएं अलर्ट