Twitter, नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर आए दिन नए-नए प्रयोग कर रहा है। जिसे लेकर वह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते दिन शुक्रवार को ट्विटर ने एक नया बदलाव किया है। जिसके मुताबिक, ट्विटर परअब बिना लॉग-इन किए ट्वीट नहीं देख पाएंगे। मतलब अब अगर आपको ट्वीट देखना है तो अपनी आईडी बनानी पड़ेगी। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अपने इस निर्णय को अस्थाई आपातकालीन उपाय कहा है।
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा, “हमारा डेटा इतना लूटा जा रहा था कि यह सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए अपमानजनक सेवा थी। मस्क ने इससे पहले भी कई बार ओपन AI सहित व अन्य प्लेटफॉर्म के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है।” उनके अनुसार, उनके डेटा से कई प्लेटफॉर्म अपने भाषाई मॉडल को प्रशिक्षित करते थे। इसके साथ ही जानकारी दे दें कि Twitter ने शोधकर्ताओं और से एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस के लिए शुल्क लेना भी शुरू कर दिया है।
Also Read: सड़कों पर पानी का सैलाब! दिल्ली से यूपी तक झमाझम बारिश, जानें आज के मौसम का हाल