India News (इंडिया न्यूज़), Redmi Watch 3 Active, नई दिल्ली: स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी जल्द अपनी नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 3 Active को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकता है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने वॉच को ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। स्मार्टवॉच में 240×280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 1.83 इंच का रेक्टेंगुलर एलसीडी डिस्प्ले होगा। स्मार्टवॉच में ब्लूटुथ 5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट, कई हेल्थ सूट और वॉच फेसेस मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि नॉर्मल यूज पर वॉच में 12 दिनों तक और अधिक इस्तेमाल पर आठ दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
Redmi Watch 3 Active, PC- Social Media
प्रोडक्ट पेज के अनुसार रेडमी वॉच 3 एक्टिव दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इनमें ब्लैक और ग्रे कलर शामिल हैं। हालांकि ग्राहक अलग से ग्रीन और येलो कलर की स्ट्रैप भी खरीद सकते हैं। शाओमी ने वॉच की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
स्पेसिफिकेशन
रेडमी वॉच 3 एक्टिव में 1.83 इंच एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। यह 240×280 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 450 निट्स तक एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ आएगा। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, माइक्रोफोन और स्पीकर का भी सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। इसमें आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, आउटडोर साइक्लिंग, वॉकिंग, ट्रैकिंग जैसे मोड्स शामिल हैं।
Redmi Watch 3 Active, PC- Social Media
इसके अलावा रेडमी वॉच 3 एक्टिव में हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर जैसे कई हेल्थ फीचर्स भी मिलेंगे। रेडमी वॉच 3 एक्टिव स्लीप मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। इसके साथ 289mAh की बैटरी मिलेगी।
बैटरी
Redmi Watch 3 Active, PC- Social Media
कंपनी का दावा है कि वॉच की बैटरी सामान्य उपयोग के साथ 12 दिनों तक और अधिक इस्तेमाल के साथ आठ दिनों तक चलेगी। यह वॉच मैग्नेटिक चार्जर को सपोर्ट करेगी। रेडमी वॉच 3 एक्टिव को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें-
- ऑस्ट्रेलिया में जारी हुआ भारत में बनी जिम्नी 5-डोर का टीजर, जल्द होगी लॉन्च
- मैग्नेटिक बॉडी के साथ लॉन्च हुआ Insta360 Go 3 कैमरा, मिलेगा 45 मिनट का बैटरी बैकअप