India News (इंडिया न्यूज़), OnePlus Y Series TVनई दिल्ली: OnePlus के 50-इंच के स्मार्ट टीवी को बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। अमेजन इस टीवी पर फ्लैट डिस्काउंट समेत एक्सचेंज ऑफर दे् रही है। इसके बाद इस टीवी कीमत 29,499 रुपये रह जाएगी। अमेजन पर इसे 5 में से 4.2 रेटिंग दी गई है।

कीमत और ऑफर्स

OnePlus 50-inches Y Series टीवी 4K Ultra HD स्मार्ट एंड्रॉयड एलईडी टीवी है। इसकी कीमत 45,999 रुपये है। फिलहाल इसे 30 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट के बाद 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 1,529 रुपये देने होंगे। साथ ही 2,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह टीवी 29,499 रुपये में मिल सकती है।

OnePlus Y-Series TV, PC- Social Media

इसके अलावा बैंक ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक के कार्ड से 2,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। HDFC बैंक के कार्ड से 4,000 रुपये, Axis बैंक के कार्ड से 2,000 रुपये और Citibank के कार्ड पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

फीचर्स

यह टीवी 50-इंच स्क्रीन के साथ आती है। इसमें 4K Ultra HD (3840×2160 रिजॉल्यूशन) पैनल दिया गया है। इसमें 3 HDMI पोर्ट्स हैं। यह 24 वॉट का साउंड आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स से लैस है। इस टीवी में कुछ स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें वनप्लस कनेक्ट इकोसिस्टम, गूगल सिस्टम, मीराकास्ट, क्रोमकास्ट समेत अन्य शामिल हैं। यह Netflix, Youtube, Prime Video, Hotstar, SonyLiv, Hungama, JioCinema, Zee5, Eros Now, Oxygen Play जैसी ऐप्स को सपोर्ट करती है। कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी दे रही है।

यह भी पढ़ें-