(इंडिया न्यूज़, Sitapur,Uttar Pradesh): भारत में काबलियत कमी नहीं है। आज की युवा पीढ़ी मेहनत, लगन और दृढ़ इरादे बड़े-बड़े कार्य कर रहे है। भारतीय लोगों में काबलियत कूट-कूट के भारी हुई है। आए दिन हम सभी सुनते है आज का युवा नए-नए अविष्कार कर रहे है। ऐसे कई युवा है जिन्होंने अपने दिमाग और मेहनत से कई अविष्कार किए। ऐसी कहानी हम रोजाना न्यूज़ और इंटरनेट में पर देखते है।

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश सीतापुर के 10वीं के छात्र ने एक हेलमेट बनाया जिसको उतारते ही बाइक का इंजन बंद हो जाता है। एएनआई से बात करते हुए छात्र अरुण कुमार ने बताया,”इसे उतारते ही बाइक बंद हो जाएगी। हमने बाइक और हेलमेट को वायरलेस कंट्रोलर से जोड़ा है और इन दोनों को हेलमेट में लगे एक बटन से जोड़ा है।”

जब तक यह बटन सर से दबा रहेगा तब तक बाइक चालू रहेगी उसके बाद अपने आप बंद हो जाएगी। आए दिन हादसे होते हैं उसके बाद हमें यह आइडिया आया।