India News (इंडिया न्यूज),Car safety tips:अप्रैल महीने की शुरुआत हो गई है और आसमान आग बरसा रही है। चिलचिलाती धूप और लू के थपेरों ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है।ये मौसम छोटी गाड़ियों खासकर कार, बाइक, स्कूटी के लिए काफी खतरनाक होती है जिसमें आग लगने की संभावनाएं ज्यादा होती है। अगर सही ढंग से देखभाल न करें तो जान-माल की भी छति हो सकती है। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। किन-किन गलतियों से बचें, आइए जानते हैं…
लगातार लंबी दूरी तक गाड़ी न चलाएं
गर्मी आते ही लोग ठंडे प्रदेशों में छुट्टियां मनाने के लिए जाने लगते हैं। गाड़ियों में साज्जों-समान भरकर फैमिली के साथ निकल जाते हैं लेकिन वो गाड़ियों का ध्यान रखना भूल जाते हैं और लगातार लंबी दूरी तक गाड़ी चलाते रहते हैं जिससे गाड़ी की मशीने गरम हो जाती हैं और आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसलिए गाड़ी को बीच-बीच में जरूर रोकें।
मेंटनेंस
गर्मियों में हम खुद को तरोताजा रखने के लिए कई प्रकार के तरल पेय पदार्थ ग्रहण करते हैं पर गाड़ियों का ख्याल रखना भुल जाते हैं। हम भुल जाते हैं कि गाड़ियों को भी तरोताजा रखने के लिए उन्हें समय-समय पर मेंटनेंस और सर्विसेज की जरुरत पड़ती है। अगर आप चाहते है कि गर्मी में गाड़ी आग का गोला ना बने तो समय-समय पर सर्विसिंग जरुर करवाएं।
कूलेंट की कमी
गर्मी में गाड़ियों में कूलेंट की कमी आग लगने की वजह बन सकता है। कूलेंट की कमी की वजह से गाड़ियों में ओवरहिंटिंग की समस्या बढ़ जाती है और आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती है।