India News (इंडिया न्यूज), Samastipur News: बच्ची की चीख सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक आवारा कुत्तों ने बच्ची को कई जगहों पर नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

बिहार में आवारा कुत्तों ने एक 10 साल की बच्ची को नोच कर मार डाला है, दिल दहला देने वाली यह घटना समस्तीपुर की है। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के भरपुरा पटपारा के वार्ड 14 चोचाही गांव में आवारा कुत्तों ने एक 10 साल की मासूम को नोच कर मार डाला। मृतक बच्ची रेशम कुमारी चोचाही गांव निवासी मनोज यादव की पुत्री बताई जाती है।

Lawrence Bishnoi: ’30 लाख दो वरना बाबा सिद्दीकी जैसा…’, अब बिहार के मंत्री की खैर नहीं, लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना कौन?

मृतक बच्ची के परिजन ने बताया

परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। उसी समय आवारा कुत्तों का झुंड वहां पहुंचा और बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक कुत्तों ने बच्ची को कई जगहों पर नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

Himachal Weather Update: अगले 6 दिनों तक आया बारिश का अलर्ट, हो सकती है भारी बर्फबारी, जानें IMD का अपडेट