India News (इंडिया न्यूज),bihar news:  बिहार की सीमा से लगे बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में बीयर की दुकान पर हुई कहासुनी के बाद दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक प्रशांत गुप्ता (23) और गोलू वर्मा (24) बुधवार एक जनवरी की रात नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव में एक दुकान से बीयर खरीदने गए थे, तभी वहां मौजूद गांव के कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी युवकों ने दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें प्रशांत और गोलू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इससे गाजीपुर-भरौली मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

अन्य कानूनी कार्रवाई कर इलाके में..

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और देर रात जाम खुलवाया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि परिवार से मिली शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। इसके साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई कर इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

Khel Awards: खेल मंत्रालय ने किया राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान। National Sports Awards। News