Goods Train Derailed
इंडिया न्यूज, कानपुर:
नई-दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर शुक्रवार तड़के दिल्ली से कानपुर जा रही मालगाड़ी के 22 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। हादसा भोर पहर अंबियापुर स्टेशन के समीप हुआ। इस कारण रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। अप और डाउन दोनों ट्रैक बाधित हो गए हैं। तेज आवाज के साथ मालगाड़ी के वैगन पलटने से करीब सौ मीटर तक ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। रफ्तार होने के चलते वैगन आपस में भिड़ने के बाद चार वैगन समीप तालाब में जा गिरे। लोको पायलट व गार्ड ने हादसे की सूचना कंट्रोम रूम के जरिए रेलवे उच्चाधिकारियों को दी जिसके बाद ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। इस घटना के बाद नई-दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।
हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। जबकि कई गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है। ट्रैक ठीक करने का काम किया जा रहा है। रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दिए हैं। हादसे के चलते टूंडला कानपुर के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि डाउन लाइन पर मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतरने के कारण झींझक स्टेशन पर दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर पहुंची। ट्रेन 7 बजकर 35 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में ट्रेन को अप लाइन पर लाकर वापस इंजन जोड़कर इटावा भेजा गया।
Connect With Us : Twitter Facebook