Spurious Liquor

इंडिया न्यूज, गोपालगंज/बेतिया :

Spurious Liquor सस्ती शराब पीने के चक्कर में 26 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। घटना बिहार की है। यहां गोपालगंज में 17 जबकि बेतिया में 9 लोगों ने जहरीली शराब के सेवन के चलते अपना दम तोड़ दिया है। हालांकि प्रशासन मौतों को संदिग्ध बता रहा है वहीं ग्रामीणों ने जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई है। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि संदिग्ध मौत के मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Spurious Liquor पहले भी हुई हैं मौतें

बेतिया के नौतन प्रखंड दक्षिण तेलवा पंचायत में एक ही गांव के 16 लोगों की मौत से कोहराम मचा है। इस वजह से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। शोक के कारण गांववालों ने दीवाली नहीं मनाई। बेतिया मेडिकल कॉलेज में चार लोग भर्ती हैं। मोतिहारी और गोपालगंज में भी कुछ लोग चोरी-छिपे इलाज करवा रहे हैं।

पुलिस आस-पास के गांव में छापेमारी कर रही है। अब तक दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आईजी के अलावा डीएम-एसएसपी सहित सभी वरीय अधिकारी गांव में जमे हुए हैं। कुछ महीने पहले भी बेतिया में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत हो गई थी। हैरानी की बात यह है कि पुलिस उस केस में भी अबतक खाली हाथ है।

Also Read : Mp Crime News दीवाली की रात खूनी संघर्ष, 4 की मौत

Connect Us : Facebook Twitter