India News (इंडिया न्यूज), Food Poisoning: पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित एक शेल्टर होम में अचानक 13 युवतियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, इन युवतियों में उल्टी और दस्त की गंभीर शिकायत थी, जिसके चलते हालत तेजी से खराब हो गई। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान तीन युवतियों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य का अभी भी इलाज चल रहा है।

रावण की इस एक आदत ने जब मंदोदरी का कर दिया था नाक में दम…कितनी भयानक थी दशानन की वो एक बुरी आदत?

DM ने दिया जांच का आदेश

मामले के उजागर होते ही, जिलाधिकारी पटना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। ऐसे में, जिलाधिकारी का कहना है कि जांच में यह देखा जाएगा कि आखिरकार इतनी युवतियों की तबीयत एक साथ कैसे बिगड़ी और क्या इसके पीछे भोजन में खराबी का मामला सामने है। मिली जानकारी के अनुसार, शेल्टर होम की युवतियों को फूड सप्लाई करने वाली कंपनी पर भी गाज गिर सकती है, क्योंकि भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसी संभावना है कि फूड सप्लाई करने वाली कंपनी की लापरवाही के चलते ही इतनी बड़ी संख्या में लड़कियों की तबीयत बिगड़ने की नौबत आई हो।

PMCH में इलाज शुरू

गौरतलब है कि शेल्टर होम से इन लड़कियों को जैसे ही उल्टी और दस्त की शिकायत हुई, उन्हें फौरन पीएमसीएच ले जाया गया, लेकिन तीन लड़कियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें, स्थानीय प्रशासन ने घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि दोषियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा सके। दूसरी तरफ, इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग शेल्टर होम में रह रही अन्य लड़कियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

देवली-उनियारा में तनावपूर्ण हालात, नरेश मीणा फरार, हिरासत में 100 समर्थक