India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा सराय गांव से बुधवार को तीन किशोरों के गायब होने की खबर ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। ये किशोर 13 जनवरी से लापता हैं और उनके परिजनों ने सोमवार शाम को पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और अब तक दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि तीनों किशोर एक साथ 13 जनवरी को स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वे स्कूल नहीं पहुंचे और घर वापस भी नहीं आए। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। लापता किशोरों की पहचान यशराज (सोहनलाल के पुत्र), वरुण कुमार (हरवन गुप्ता के पुत्र) और साहिल कुमार (शंभू रजक के पुत्र) के रूप में हुई है।
Bihar Accident: भीषण हादसा! एल्यूमिनियम फैक्ट्री में फटा बॉयलर, एक मजदूर की मौके पर ही मौत, कई अन्य घायल
यशराज सातवीं कक्षा का छात्र है, वरुण नौवीं और साहिल पांचवीं कक्षा का छात्र है। तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और अच्छे दोस्त हैं। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट देखा गया है कि तीनों किशोर एक साथ वाहन पर सवार होकर नेशनल हाईवे की दिशा में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही तीनों को सकुशल बरामद कर लेंगे।
परिजनों ने बताया
गांव में चर्चा है कि तीनों के पास 3000 रुपये से अधिक की राशि थी, और एक किशोर के पास 25 हजार रुपये भी थे। वहीं, यशराज की बहन का कहना है कि उसके पिता ने उसे पिटाई की थी, जिसके कारण वह नाराज था। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है और परिवार भी अनहोनी की आशंका जता रहा है।