India News (इंडिया न्यूज),Accident Today: औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर शुक्रवार को 1 भीषण सड़क रोड हादसे में 2 इंटरमीडिएट छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 1 अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ, जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
हायर सेंटर रेफर कर दिया
मिली जानकारी के मुताबित, तीनों छात्र औरंगाबाद से बाइक पर सवार होकर ओबरा स्थित 1 परीक्षा केंद्र पर 12 की परीक्षा देने जा रहे थे। तभी शंकरपुर के पास 1 तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल छात्र को तुरंत औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पिता सुशील सिंह के रूप में हुई है
इस हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान औरंगाबाद के फेसर निवासी राहुल कुमार पिता सुनील यादव और कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी हिमांशु कुमार पिता अखिलेश सिंह के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल छात्र की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी मौसम कुमार पिता सुशील सिंह के रूप में हुई है।