India News (इंडिया न्यूज), Bihar Murder: मोकामा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अपराधियों ने पहले पीट-पीटकर और फिर गला दबाकर उनकी जान ले ली। हत्या के बाद शव को खेत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। मृतक की पहचान दरियापुर निवासी प्रेम पासवान के रूप में हुई है, जो बंद पड़ी बाटा फैक्ट्री में गार्ड के रूप में कार्यरत थे।
मां ने अपनी मासूम बेटी को तालाब में फेंका, फिर खुद ही पुलिस को बताया, वजह जान दहल जाएगा दिल
प्रेम पासवान बीती रात अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाटा गेट के पास उनकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस जघन्य अपराध की निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, डॉग स्क्वायड और FSL टीम सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है, ताकि हत्या के कारणों और अपराधियों का सुराग मिल सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है। प्रेम पासवान की किसी से दुश्मनी थी या यह कोई लूटपाट की वारदात थी, इस पर भी पुलिस गौर कर रही है।
परिजनों ने की न्याय की मांग
मृतक के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्या का खुलासा किया जाएगा।