India News (इंडिया न्यूज), Patna News: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पटना के दीघा घाट पर अंधविश्वास का खेल खुलेआम देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, यहां देवी-देवताओं की पूजा और चढ़ावा के साथ-साथ भूत भगाने का अनोखा आयोजन किया जा रहा है। बता दें, गंगा घाट पर पुरुष और महिलाएं ताल-मृदंग की धुन पर झूमते-गाते हुए भूत भगाने की रस्में निभा रहे हैं।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, दूर-दूर से आए लोग इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं। भूत भगाने की इस परंपरा के बारे में पूछने पर श्रद्धालुओं ने बताया कि यह एक पुरानी मान्यता है। दूसरी तरफ, दीघा घाट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोग गंगा स्नान के बाद देवी-देवताओं की पूजा करते हैं और फिर कथित तौर पर भूत भगाने का आयोजन करते हैं। इसके अलावा, घाट पर उपस्थित भगतों ने बताया कि भूत भगाने के बाद देवी की विशेष पूजा की जाती है। उनका मानना है कि इस प्रक्रिया से बुरी आत्माएं दूर हो जाती हैं और लोगों को मानसिक और शारीरिक शांति मिलती है। घाट पर इस दौरान महिलाएं और पुरुष झूमते हुए देवी-देवताओं का आह्वान करते दिखे।
मामले की जांच जारी है
जानकारी के अनुसार, दीघा घाट पर यह अंधविश्वास का खेल सालों से चला आ रहा है। साथ ही, कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र मौके पर हजारों श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचते हैं। हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इस प्रकार के अंधविश्वास की कोई पुष्टि नहीं होती है। बावजूद इसके, ऐसी रस्में लोगों की धार्मिक आस्था और परंपराओं का हिस्सा बनी हुई हैं। प्रशासन की ओर से इस आयोजन पर कोई रोक-टोक नहीं है, लेकिन ऐसी गतिविधियां समाज में अंधविश्वास को बढ़ावा देती हैं। वहीं, सामाजिक विशेषज्ञ इस परंपरा को जागरूकता और शिक्षा के माध्यम से खत्म करने की बात करते हैं।
राजस्थान HC का अहम फैसला! नहीं होगा अब ये 4 शब्द बोलने पर SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा