India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: रफीगंज थाना क्षेत्र के कर्मा हाई स्कूल के पास मंगलवार की संध्या एक हादसा घटित हुआ, जब एक बाइक में अचानक आग लग गई। यह घटना करीब 7:00 बजे के आसपास हुई, जब मंतोष कुमार नामक युवक अपनी बाइक से रफीगंज जा रहा था। अचानक बाइक के इंजन से धुंआ निकलने लगा और कुछ ही क्षणों में पूरी बाइक में आग लग गई।

क्या है पूरा मामला

चालक ने तत्परता दिखाते हुए बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन बाइक जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। घटना के समय आसपास के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। मौके पर डायल 112 की पुलिस भी पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पाना संभव नहीं था।

Bihar Jail: जेल में कैदियों के आए अच्छे दिन, अब मिलेगी कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा

आसपास के लोग और राहगीर भी इस हादसे से हैरान रह गए। बाइक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि बाइक के इंजन में किसी तरह की तकनीकी खराबी के कारण आग लगी हो।

पुलिस कर रही घटना की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही मंतोष कुमार के पिता, चंदौल गांव निवासी मुन्नी लाल यादव ने पुलिस को सूचित किया। मंतोष के इस हादसे में बाल-बाल बचने की सूचना मिलने के बाद परिवार और गांव में भी राहत की लहर दौड़ गई। हालांकि, बाइक जलने से परिवार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। पुलिस अब इस घटना की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पेट में जाकर जमने लगता है खाना! लेने लगता है चर्बी का रूप, नही गल रहा शरीर का फैट, जान लें क्या है प्रोसेस?